आईपीएल 2020 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में हैदराबाद की यह छठी जीत है और अब वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने 14.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
After losing three games in a row Royal Challengers Bangalore's ace batsman AB de Villiers said that he felt terrible. SunRisers Hyderabad defeated Royal Challengers Bangalore by five wickets at the Sharjah Cricket Stadium on Saturday October 31. It's a terrible feeling.
#ABdeVilliers #IPL2020 #RCBvsSRH